बरेली। थाना भोजीपुरा क्षेत्र के गांव मैमोर निवासी बाबू पुत्र लीलाधर का तालाब का पट्टा होने के बाद भी तालाब पर कब्जा नहीं मिलने की शिकायत जिला अधिकारी से की और कार्रवाई की मांग की। बाबू ने बताया गांव मैमोर में तालाब है उस तालाब का पट्टा होरीलाल पुत्र ननुकी से दो साल से कैंसिल हो गया है। उस तालाब का पट्टा बाबू कश्यप के नाम आ गया उसकी पूरी फीस भी जमा कर चुका है होरीलाल तालाब पर अवैध कब्जा करे हुए हैं बाबू कश्यप ने कई बार तालाब को लेने की कोशिश की होरीलाल ने कब्जा देने से मना कर दिया इसकी वजह से काफी नुकसान हो रहा है बाबू ने उप जिलाधिकारी , तहसीलदार सदर को कई बार प्रार्थना पत्र दे चुका है अधिकारियों ने कोई कार्यवाही नहीं की मंगलवार को बाबू ने जिलाधिकारी से शिकायत कर तालाब पर कब्जा दिलाने की मांग की है।