बरेली । भूमाफियाओं ने बुजुर्ग रिटायर्ड सूबेदार की जमीन पर किया अवैध रूप से कब्जा बुजुर्ग ने जिलाधिकारी से की शिकायत। बदायूं रोड़ के करगैना निवासी भूदेव शर्मा पुत्र रामचंद्र उन्होंने जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वो आर्मी से रिटायर्ड सूबेदार है उनका आरोप हैं गाटा संख्या 254 स्थित ग्राम करगैना में उनकी जमीन है। जिसको उन्होंने हरिजन सिंह पुत्र गुरप्रीत सिंह को बेच दिया था। इस बीच 30 साल बाद हरिजन की मृत्यु हो जाती हैं। जिस पर सिविल लाइन निवासी सुमित भारद्वाज पुत्र अनिल भारद्वाज अपने सहयोगी संजीव खंडेलवाल आशिक अली ऋषि गुप्ता के साथ मिलकर जमीन का दाखिल खारिज करा लिया। जिसे न्यायालय में भी मुकदमा विचारधीन हैं। बुजुर्ग ने बताया 14 दिसंबर को इन्हीं भूमाफियाओं ने इस जमीन को लेकर बुलडोजर के साथ फर्जी पुलिस, महिला होमगार्ड लेखपाल नायब तहसीलदार बुलाकर संपत्ति पर अवैध रूप से कब्जा करने लगे। भूमाफियाओं के साथ अवैध असला लेकर भी मौके पर पहुंच गए थे। इसके बाद इसकी सूचना किसी ने स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों से कागज दिखाने को कहा जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। वही बुज़ुर्ग नें आरोपी भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।