उप्र कांग्रेस कमेटी 18 दिसंबर को करेगी विधानसभा का घेराव
बरेली। जिला कांग्रेस कमेटी व महानगर कांग्रेस कमेटी ने संयुक्त प्रेस वार्ता करके बताया की आम जनमानस की हर समस्या को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी 18 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करेगी, और सोई हुई सरकार से जवाब मांगेगी। जिला अध्यक्ष असफाक सक्लेनी ने कहा की चंद गुजराती कंपनियों को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से सरकारी बिजलियों का निजीकरण किया जा रहा है यह बात आईने की तरह साफ हो चुकी है, निजीकरण की वजह से बिजली की दरें बहुत बढ़ जाएगी और अंत में नुकसान आम उपभोक्ताओं का ही होगा विदित रहे की आगरा और ग्रेटर नोएडा में बिजली का निजीकरण बुरी तरीके से असफल हो चुका है अगर आगरा की बात करो तो यहां की बिजली व्यवस्था टोरंटो पावर को दी गई थीं। निजीकरण करार के अनुसार पावर कॉरपोरेशन टोरेंट पावर को बिजली देता है वर्ष 2023 24 में पावर कारपोरेशन ने 4 रूपये 36 पैसे प्रति यूनिट की दर से 2300 मिलियन यूनिट बिजली टोरंटो पावर को थी पावर कारपोरेशन ने यह बिजली ₹5.55 पैसे प्रति यूनिट की दर से खरीदी इस प्रकार पावर कारपोरेशन को वित्तीय वर्ष 2023 ,24 में लगभग 275 करोड रुपए की क्षति हुई। महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के अन्नदाता किसानों के साथ भाजपा सरकार ने सौतेला व्यवहार किया है सरकार ने किसानों के हित में कोई काम तो नहीं ही किया उल्टे उनके परेशानियों में इजाफा जरूर किया तभी बुवाई के समय डीएपी की किल्लत पैदा की गई और फिर उसकीकाला बाजारी हो रही हैं किसान रो रहा हैं और परेशान होता रहा मगर उसे मजबूर किया गया महंगी खाद खरीदने के लिए। प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश अग्रवाल ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बहुत कम है बेरोजगारी चरम पर है और सरकारी भर्तियां भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है जितनी सरकारी सेवाओं के लिए परीक्षा हो रही है या तो उनके पेपर लीक हो रहे हैं या सालों से उसके प्रणाम नहीं आए।, प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता के. बी त्रिपाठी ने कहा किए सरकार चाहती है की नई पीढ़ी अनपढ़ रहे और धर्म के नाम पर आपस में लड़ती रहे।प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रवक्ता पंडित राज शर्मा ने कहा कि प्रदेश की अधिकतम सरकारी अस्पतालों और सामुदायिक केन्द्रो पर दवाइयां उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं जिले के अस्पतालों को दिखावे के लिए मेडिकल कॉलेज में तब्दील कर दिया गया मगर सुविधाओं में कोई विस्तार नहीं किया गया, आज भी अस्पताल मर्म पट्टी से ऊपर कुछ नहीं कर रहे हैं,राजधानी लखनऊ के सभी अस्पतालों में आंख के ग्लूकोमा जैसे सामान्य जांच की सुविधा तक उपलब्ध नहीं है, इसलिए जिले से कांग्रेस पार्टी के हजारों कार्यकर्ता अपनी गाड़ियों से 18 तारीख को लखनऊ जाएंगे और वहां पर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में विधानसभा का घेराव करेंगे, और कांग्रेस पार्टी जबतक आंदोलन करती रहेगी जब तक किसानों का,छात्रों का,शिक्षकों का और स्वास्थ्य सुविधाओं का निराकरण नहीं होता,मुख्यरूप से प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता के. बी त्रिपाठी,प्रवक्ता पण्डित राज शर्मा, जिला उपाध्यक्ष जुनैद हसन एडवोकेट, उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा ,सुरेश वाल्मीकि, मुकेश वाल्मीकि,अनील देव शर्मा ,डॉ सर्वत हुसैन हाश्मी फिरोज खान,राजेश सिंह अनुज राठौर, जीशान अलीमसूद अली पीरज्यादा, सुरेंदर सोनकर मौजूद रहे।