बरेली। जनपद बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देश पर सभी थानों में पुलिस अधिकारियों और प्रभारी को पत्रकारों के साथ गोष्टी कर विचारों को आदान-प्रदान करने का निर्देश दिया गया जिसका उद्देश्य शांति व्यवस्था को और मजबूत बनाना पुलिस और पत्रकारों के बीच संवाद स्थापित करना है इस अवसर पर सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव के निर्देशन में थाना प्रेम नगर और आईजी डॉक्टर राकेश सिंह के निर्देशन में थाना इज्जत नगर,थाना प्रेमनगर में पत्रकारों के साथ एक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए और जनता की समस्याओं को हम तक पहुंचाने के लिए पत्रकारों का बड़ा योगदान रहता है इसके लिए शनिवार से साप्ताहिक अलग-अलग कार्यक्रमों के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चिकित्सा अधिकारियों , ग्राम प्रहरी, ग्राम प्रधानों, भूतपूर्व पुलिस कर्मचारियों , ज्वेलर्स विक्रेताओं , जन सेवा केंद्र संचालकों , धर्मगुरु, पेट्रोल पंप गैस एजेंसी संचालकों, बैंक कर्मचारी और अधिकारी निजी अस्पतालों और उनके स्टाफ के साथ संवाद स्थापित किया गया जिले की पुलिस को बेहतर पुलिसिंग बनाने के उद्देश्य से की कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के सभी थानों में अलग-अलग समय के अनुसार पुलिस पत्रकार संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।