39बी परिषदीय जनपदीय क्रीडा का आयोजन
बरेली में आज 39वीं परिषदीय जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बासु वरल सरस्वती विहार सीनियर सेकेंडरी स्कूल बीसलपुर रोड बरेली में किया गया जिसमें बरेली जनपद के सभी 16 ब्लॉक प्राथमिक एवं जूनियर स्तर के बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग़ किया था। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया और बच्चों को शपथ दिलाई। जिलाधिकारी आदरणीय रविंद्र कुमार ने बताया हमारे बच्चे ग्रामीण क्षेत्र में रा टैलेंट रखते हैं अगर उनको उभारा जाए तो बहुत आगे जा सकते हैं और खेल आयोजकों से कहा कि ईमानदारी से खेल कराएं और सभी न्यूट्रल रहकर जज करें। घायल होने पर तुरंत मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराएं और बताया कि जनपद में सभी 2483 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास है जो प्रोजेक्ट जरिया के माध्यम से किताबी ज्ञान के साथ-साथ बच्चों को विभिन्न वीडियो के माध्यम से सिखाया जा रहा है जिसे बच्चे आसानी से सीख रहें हैं और सभी शिक्षकों को बताया कि जरूरी नहीं कि बच्चों को एकेडमिक तक ही सीमित रखें अपने विवेक से भी उनकी नॉलेज बढ़ाने के लिए उन्हें प्रेरित करें और बताया की बच्चों को किसी की वीडियो अथवा गाने ना दिखाकर उनके जीवन के बारे में बताएं और सिखाएं।सर्वप्रथम बच्चों ने कार्यक्रम की शुरुआत मनमोहन झांकियां से की। शेरगढ़ ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय सुंदर गोटिया एवं अकलाबाद के बच्चों ने रंग-बिरंगे परिधान में झांकी प्रस्तुत की। बीएसए संजय सिंह ने सभी अतिथिगणों का स्वागत बैच लगाकर एवं बुके देकर किया और खेलों में प्रतिभाग कर रहे सभी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, साथ ही विनर बच्चों को बधाई दी रनर रहे बच्चों को और बेहतर करने की सलाह दी।विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह, रैली संयोजक जी पी गौतम,दिनेश चंद्र जोशी, तौसीफ अहमद,विनोद कुमार,विजय कुमार, मुकेश कुमार भारती, जिला व्यायाम शिक्षक मुकेश कुमार इत्यादि मौजूद रहे। जूनियर स्तर बालिका वर्ग में आलमपुर प्रथम क्यारा द्वितीय, बालक वर्ग मे भोजीपुरा प्रथम शेरगढ़ द्वितीय बैडमिंटन बालिका वर्ग मे शेरगढ़ प्रथम क्यारा द्वितीय बालक वर्ग में शेरगढ़ प्रथम नवाबगंज द्वितीय रहा। योगा बालिका वर्ग में मझगवा प्रथम, विथरी द्वितीय बालक वर्ग में फरीदपुर प्रथम मझगवा द्वितीय, पीटी में नवाबगंज प्रथम क्यारा द्वितीय रहा। एकांकी में क्यारा प्रथम मझगवा द्वितीय, लोकगीत में शेरगढ़ प्रथम क्यारा द्वितीय रहा। टेबल टेनिस बालिका वर्ग में शेरगढ़ प्रथम नवाबगंज द्वितीय, बालक वर्ग में नवाबगंज प्रथम शेरगढ़ द्वितीय रहा। जूनियर वर्ग 600 मी बालिका वर्ग में आलमपुर प्रथम विथरी द्वितीय, बालक वर्ग में आलमपुर प्रथम फरीदपुर द्वितीय 400 मी बालक वर्ग में मझगवा प्रथम शेरगढ़ द्वितीय 200 मी बालिका वर्ग में भोजीपुरा प्रथम मझगवा द्वितीय, बालक वर्ग में आलमपुर प्रथम मझगवा द्वितीय 100 मी बालिका वर्ग में शेरगढ़ प्रथम विथरी द्वितीय बालक वर्ग में आलमपुर प्रथम मझगवा द्वितीय रहा, प्राथमिक स्तर में 400 मी बालक वर्ग में मझगवा प्रथम भोजीपुरा द्वितीय रहा 200 मीटर में क्यारा प्रथम विथरी द्वितीय रहा। 100 मीटर में भोजीपुरा प्रथम शेरगढ़ द्वितीय रहा 50 मीटर में क्यारा प्रथम मझगवा द्वितीय रहा। इस मौके पर शिक्षक प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष नरेश गंगवार, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिला अध्यक्ष प्रियंका शुक्ला, के सी पटेल, सत्येंद्र पाल सिंह, राखी गंगवार, जितेंद्र गंगवार,विनोद कुमार, पुष्कर उपाध्याय ,पुष्पराज, राजेश कुमार सिंह अरुण पांडे महावीर प्रसाद प्रीति शर्मा सुंदरलाल भानु प्रताप सिंह पदमजा, पवन कुमार, निशांत फूलन देवी रूपेंद्र कुमार प्रीति शर्मा ममता पवन दिवाकर सुशील, विकास, आकाश, राजपल्याल आशीष कुमार, मीनाक्षी,शिवांगी,ऋतु, मनीषी,आराधना सिंह,प्रसून गंगवार इत्यादि मौजूद रहे।