बरेली। गौतमबुद्ध नगर में किसान आंदोलन करते समय पुलिस ने किसानों को जबरन गिरफ्तार करने के विरोध में किसान एकता संघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉक्टर रवि नगर किसानो के साथ गांधीवादी तरीके से कुतुबखाना घंटाघर से सर्द मौसम अर्धनग्न प्रदर्शन करते हुए पटेल चौक पहुंचे और मुख्यमंत्री को संबोधित सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया। प्रदर्शन के दौरान किसान नेताओं ने करीब एक किलोमीटर तक अर्ध नग्न अवस्था में पैदल मार्च किया। इस मौके पर किसान नेता रवि नागर ने कहा कि सरकार के दवाब में पुलिस किसान आंदोलन को दबाने का प्रयास कर रही है किसानों को लाठी डंडे के दम पर किसान नेताओं को गाड़ियों में भर भरकर जेल भेज रही है साथ ही उनके साथ दुर्व्यवहार कर रही है।।यह लोकतंत्र देश में ठीक नहीं है वह इसका विरोध करते है। उनकी मांग है कि सरकार किसानों के मांगे माने किसान नेताओं और किसान आंदोलनकारी को तत्काल जेल से रिहा किया जाए बरना किसान रोड पर आकर प्रदर्शन करेगा । उसकी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी। प्रदर्शन में यज्ञ प्रकाश गंगवार, पंडित राजेश शर्मा, दुर्गेश मौर्य , श्याम पाल सिंह, दुर्गेश मौर्य, बोहरन लाल गुर्जर, जय सिंह यादव , राजेश दुबे, सुनील यादव,अमित गुर्जर, अवधेश गुर्जर , दीपक पाठक , संजय पाठक , गिरीश गोस्वामी,घनश्याम गुर्जर आदि मौजूद रहे।