बरेली। सृजन बैलफेयर सोसाइटी ने गुरुवार की सुबह शील चौराहे स्थित मजदूरों के अड्डे पर खड़े होने वाले मजदूर भाइयों और जरूरतमंद लोगों में गर्म कपड़ों का वितरण किया। ये जानकरी साझा करते हुए ये सोसाइटी अध्यक्ष डाक्टर दीक्षा सक्सेना ने बताया कि आज हमारी टीम ने करीब सौ से डेढ़ सौ कपड़े जरूरतमंद भाइयों मे गर्म कपड़े वितरित किए हैं। हमारी सोसाइटी हर साल ही गर्म कपड़ों का वितरण शिविर लगाकर हमारे कपड़ा बैंक से करती है। आज तो छोटा कपड़ा वितरण शिविर सोसाइटी ने लगाया है। आने वाले बुद्धवार को इससे बड़े शिविर का आयोजन करके सोसाइटी वृहद स्तर पर कपड़ों का वितरण जरूरतमंद लोगों में करेगी। उपाध्यक्ष रविंद्र शर्मा ने बताया कि आगे चलकर गर्म कपड़ों के वितरण शिविर के साथ गर्म चाय और बिस्किट वितरण का शिविर भी सोसाइटी जरूरतमंद भाइयों के लिए लगाएगी। आज तो जिन जरूरतमंद लोगों ने कपड़े देने के लिए सोसायटी से कहा था उनको ही गर्म कपड़े वितरित किए हैं। जरूरतमंद लोगों ने संस्था से शिविर दोबारा लगाने की मांग की है।इसीलिए आने वाले बुद्धवार को सोसाइटी वृहद स्तर पर कपड़ों का वितरण जरूरतमंद लोगों में करेगी। आज के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मीडिवा प्रभारी अमित गौड़ ने सभी सोसाइटी पदाधिकारियों और सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सृजन बैलफेयर की अध्यक्ष डाक्टर दीक्षा सक्सेना, अमित गौड़, रविंद्र शर्मा, हरीश गंगवार,राजीव सक्सेना, दिलीप पाठक, दीपक शर्मा,राहुल सिंह,चंद्र मोहन,विजय कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।