देश की अखंडता के लिए खतरा हैं भाजपा की नीतियाँ – शमीम खाँ सुल्तानी
बरेली । देश की गंगा – ज़मुनी तहज़ीब पर धब्बा लगा रही है भाजपा, गड़े मुर्दे उखाड़ कर सांप्रदायिकता की आग में देश को झोंकना चाहती है। पार्टी कार्यालय, बरेली पर शहर व कैंट विधानसभा क्षेत्रों की आज दोपहर आहूत हुई सयुंक्त बैठक की अध्यक्षता करते हुए सपा महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी ने यह सब कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए बोला। उन्होंने कहा भाजपा के पास अपने काम पर वोट माँगने के लिए कोई उपलब्धि नहीं है इसलिए सत्ता में बने रहनें के लिए वह बहुसंख्यक वर्ग को अल्पसंख्यक वर्ग के खिलाफ गड़े मुर्दे उखाड़ कर भिड़ाने की लगातार साज़िश कर रही है उसे इससे बाज़ आना चाहिए और देश और जनता के लिए काम करना चाहिए। देश में बेरोजगारी, महंगाई और गरीबों के सस्ता और सुलभ इलाज के लिए काम होना चाहिए लेकिन भाजपा देश को नफ़रत की आग में झोंकना चाहती है।
उन्होंने कहा देश की गंगा ज़मुनी तहज़ीब को समाजवादी पार्टी किसी क़ीमत पर खत्म नहीं होने देगी और हिंदू – मुस्लिम में सद्भाव और भाईचारा बना रहें इसके लिए और मेहनत से जुटेगी और भाजपा की लगाई नफ़रत की आग को समाजवाद के ज़रिये समाप्त करेगी। इसी कड़ी में शहर विधानसभा से प्रत्याशी रहें पार्षद राजेश अग्रवाल ने कहा देश में ऐसा माहौल तैयार किया जा रहा है जिसमें जो भाजपा के साथ वहीं असली देश भक्त हैं हद तो यह है कि जो भाजपा का समर्थक है
वहीं हिंदू है, भाजपा सरकार की नीतियाँ देश को गर्त में लें जा रही है। वहीं मासिक बैठक का संचालन करते हुए महासचिव पं. दीपक शर्मा ने कहा भाजपा ने देश को धोखा देनें का काम किया है भाजपा सरकार ने किसानों को धोखा दिया है। किसानों से झूठे वादे किये, छल किया। भाजपा की नीतियां किसान विरोधी, नौजवान विरोधी हैं और पूंजीघरानों की पोषक हैं। उन्होंने कहा हम लोग जल्द ही भाजपा के द्वारा हिंदू – मुस्लिम के नाम पर समाज को बाँटने का जो काम कर रही है उसे समाप्त करने के हम लोग नौजवानों के पास जाकर उन्हें जागरूक करने का काम करेंगे। बैठक में शहर विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष हसीब खान ने कहा हम संगठन को बूथ स्तर तक मज़बूत कर रहें हैं तभी भाजपा के गलत मंसूबो को समाप्त कर पाएंगे। कैंट विधानसभा अध्यक्ष लोधी रोहित राजपूत ने कहा वोट लेने भर को भाजपा हमें हिंदू मानती है बाक़ी पिछड़े और दलित को न नौकरियों में मौका मिलेगा और न मंदिर में घुसने का अधिकार ही मिलेगा, इसलिए पी.डी. ए का हक़ केवल सपा में ही सुरक्षित होगा। मासिक बैठक में महानगर उपाध्यक्ष शेर सिंह गंगवार, उपाध्यक्ष दिनेश यादव, उपाध्यक्ष समयुन खान, उपाध्यक्ष राजेश मौर्या, हसीब खान, रोहित राजपूत,सचिव धीरज हैप्पी यादव, सचिव नाज़िम कुरैशी, पार्षद आरिफ़ कुरैशी, पार्षद इक़बाल बिल्डर, सचिव सनी मिर्जा, सचिव महेन्द्र राजपूत, सचिव हरीओम प्रजापति, शिवम प्रजापति, सचिव डॉक्टर चाँद,बाबा साहब वाहिनी के महानगर अध्यक्ष अमित गिहार, इसराफिल खान, दीपक कश्यप, हरपाल सिंह, मो. शाकिर खान, गगन मौर्या, अमर राठौर, मो. शाकिर खान, पप्पू खाँ, नीरज सैनी, महेन्द्र बिक्रम सिंह, हाज़ी नवी शेर, नाज़िम मियाँ, रुमान अली, ज़मीर अहमद, सुरजीत सिंह, मोहनिश अंसारी, अवधेश यादव, दिलीप कुमार, शाहरुख़ खान, अभिषेक कश्यप, हाज़ी शकील, जमीर चीमा, पंकज शर्मा, सम्राट अनुज मौर्या आदि प्रमुख पदाधिकारी गण मौजूद रहे।