बरेली । अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अलीगंज पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर सिरौली रोड गिरधरपुर तिराहे से गिरधरपुर जाने वाले रास्ते पर से 3 अभियुक्त नसीम अली पुत्र कमाल शाह निवासी मोहल्ला अलीगंज रोड नयी वस्ती कस्बा व थाना आँवला, दानिश खान पुत्र सब्बीर खान निवासी मोहल्ला कटरा कस्बा व थाना आँवला, शारिक पुत्र छोटे मियां निवासी मोहल्ला किला कस्बा व थाना आँवला को 250 ग्राम अफीम मय 2 एन्ड्राइड फोन व कुल 950 रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसके सम्बन्ध में थाना अलीगंज पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी। उप निरीक्षक रूप किशोर , हेका कमल सिंह , कांस्टेबल प्रशान्त कुमार मौजूद थे।