बरेली । प्रांतीय अहावन पर जिला कांग्रेस कमेटी और महानगर कमेटी ने संयुक्त रूप से चौकी चौराहा से कैंडल मार्च निकाला, जिला अध्यक्ष असफाक सकलैनी ने कहा कि जिस तरह से वर्तमान की सर कार जिस तरह से विपक्षी दलों के नेताओं से व्यवहार कर रही है ये सही परिपाटी नहीं है देश की जनता को धर्म के नाम पर लड़वाना आपस में द्वेष भावना को बढ़ाना सही बात नहीं है, सरकार आज के समय में मूलभूत मुद्दों को भटका रही है, जिस तरह से संभल जाने से विपक्ष के नेता को रोका गया यह सरकार के लिए शर्म की बात है,महानगर अध्यक्ष ने कहा की वर्तमान को सरकार सत्ता मे रहने लायक नहीं हैं जो सरकार जनता के मूलभुत मुद्दों को भटका कर धर्म के नाम पर जनता को लड़ाए उस सरकार को सत्ता मे रहने का अधिकार नहीं हैं , प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश अग्रवाल ने कहा की वर्तमान सरकार ने अत्याचार की प्रकाष्ठा को पार कर दिया, जनता ने सोचा नहीं था इतने भी बुरे दिन देखने पड़ेंगे प्रवक्ता पण्डित राज शर्मा ने कहा की की वर्तमान सरकार को चाहिए कि प्रधानमंत्री जो की पक्ष नेता है एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करें और अपना विजन बताएं देश की जनता जानना चाहती है की सरकार के नेताओं का विजन सामने आना चाहिए, धर्म के नाम पर देश की जनता को गुमराह करना किसी भी देश के लिए हितकारी नहीं हो सकता मुख्यरूप से प्रवक्ता पंडित राज शर्मा उपाध्यक्ष प्रशासन जुनैद हसन एडवोकेट, पूर्व सचिव असलम चौधरी,सुरेश वाल्मीकि राजन उपाध्याय उपाध्यक्ष अनुज राठौर , योगेश जोहरी मुकेश वाल्मीकि,महेंदी हसन, डॉ सरताज हसन डॉ सर्वत हुसैन हाश्मी ,,महासचिव सेवादल मोहम्मद हसन,सलीम भाई,उल्फत सिंह, जीशान अली,अनील देव शर्मा , अरुण सिंह जुबेर खान, राकेश मिश्रा, मुन्ने अंसारी,फिरोज भाई, इब्राहिम अल्वी, समशाद अल्वी आदि मौजूद रहे।