बरेली। दो दिवसीय 9 वी राज्य स्तरीय गायन , नृत्य, खेलकूद एवं सुपर मां प्रतियोगिता का आयोजन IMA सभागार में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए 90 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमें केंद्रीय विद्यालय कक्षा 7 की छात्रा कुo आराध्या ने कथक नृत्य कर लोगो का दिल जीत लिया एवं नृत्य प्रतियोगिता प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त करने में कामयाब रही । गायन प्रतियोगिता में दिल्ली पब्लिक स्कूल बदायूं के छात्र रोनित कक्षा 5 ने गायन प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त कर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर बदायूं का नाम रोशन किया। सुपर मां प्रतियोगिता में 18 से अधिक प्रतिभागी सुपर मां ने भाग लिया एवं सुपर मां नृत्य प्रतियोगिता में कंपोजिट विद्यालय खिरिया मधुकर बदायूं की अध्यापिका अलका सागर ने अपना हुनर दिखाकर प्रदेश में सुपर मां के रूप में द्वितीय स्थान प्राप्त कर बदायूं का नाम रोशन किया। आपको अवगत करा दे आप , आराध्य और रोनित जैसे प्रतिभावान बच्चों की प्रतिभावान मां है। आप अपने बच्चों की प्रेरणा और बच्चों का भविष्य बनाने में हर संभव प्रयास कर रही है। प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा और कौशल के आधार पर आपको राष्ट्रीय स्तर पर गुजरात में 11 जनवरी 2025 को होने वाली नृत्य, गायन , खेलकूद और सुपर मां प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का निमंत्रण मिला है।प्रतियोगिता में देवेंद्र नागर,सीमा गर्ग ,मोहन अरोरा , मंदीप कौर एवं आशीष मिश्रा कार्यक्रम के जज रहे एवं कार्यक्रम के मुख्य अथिति IMA के डॉक्टर्स रहे।