पीलीभीत।-मैलानी रेल खंड पर मालगाड़ी गुजरने से दूधिया खुर्द रेलवे स्टेशन के पास रेल पटरी में टूट गई। पटरी चटकने की सूचना पर रेलवे में खलबली मच गई। अफसरों ने आननफानन टीम को मौके पर भेजा और पटरी की मरम्मत कराई। पटरी में टूटने की वजह से रविवार सुबह के समय मैलानी जाने वाली पैसेंजर करीब आधे घंटे तक पूरनपुर स्टेशन पर खड़ी रही। बताया जा रहा है कि रविवार सुबह करीब 6:42 बजे जीडीबीआरएम ट्रैक ले जाने वाली मालगाड़ी मैलानी की ओर जा रही थी। दूधिया खुर्द स्टेशन के पास रेल पटरी के नीचे पत्थर कम होने की वजह से पटरी में टूट गई थी। इसकी सूचना मिली तो दूधिया खुर्द स्टेशन मास्टर मौके पर पहुंचे। अफसरों को सूचना दी गई। आनन फानन रेलवे की टीम ने पहुंचकर पटरी की मरम्मत की। रेल पटरी में दरार आने की सूचना पर सुबह के समय मैलानी जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को पूरनपुर में रोक लिया गया। करीब आधे घंटे बाद ट्रेन गंतव्य को रवाना हुई।