प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 7 वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर कोरोना बचाव किट वितरित की

a7178f06-fe48-4c6d-a6f0-a06596b19472

बदायूं।देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 7 वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने के उपलक्ष में सेवा सप्ताह के अंतर्गत ग्राम बरामालदेव एवं ग्राम बरसुआ विकास क्षेत्र उझानी में मन की व कार्यक्रम को ग्रामीण वासियों के साथ देखा एवं सांसद द्वारा कोरोना बचाव किट वितरित किए गए इस मौके पर सांसद ने ग्रामीण वासियों को कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए जानकारी दी वाह लोगों को सरकार द्वारा नियमों का पालन करने हेतु अपील की मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करते रहें और कोरोना की वैक्सीन अवश्य लगवाएं

जिससे हम सुरक्षित तो सब सुरक्षित रहेंगे इस मौके पर बिल्सी सांसद प्रतिनिधि शिशुपाल शाक्य सांसद मीडिया प्रभारी निष्कर्ष प्रताप सिंह गिरीश पाल सिसोदिया प्रधान पति ज्ञान चन्द शाक्य राजवीर सिंह बूथ अध्यक्ष मुकेश कुमार विजेंद्र कुमार प्रधान शोभा देवी मंडल उपाध्यक्ष गौरव गिरी गोस्वामी कामेश चौहान बूथ अध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह बंटी बाबू सेक्टर सयोजक राकेश सिंह।