बरेली। थाना इज्जतनगर के फरीदापुर चौधरी की रहने वाली रिदा पुत्री तहसीन खा ने थाना इज्जत नगर में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की उसके बाद रिदा ने एसएसपी से शिकायत की है कि 11 दिसंबर 2023 को उसका निकाह मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार रामपुर जनपद के शाहाबाद के वीर पुर के रहने वाले रिजवान पुत्र रईस खा के साथ हुआ था शादी में उसके पिता ने 8 लाख खर्च किए तो 2 लाख के आभूषण भी दिए थे शादी के बाद उसको मालूम हुआ कि उसके पति रिजवान के अवैध संबंध उसके बड़े भाई इकराम की साली से हैं मेरे ससुराल वाले रिजवान का निकाह नसरीन से करवाना चाहते हैं इसी बात को लेकर के ससुराल वालों ने उसे मारना पीटना प्रताड़ित करना शुरू कर दिया इसी बीच उसने एक बेटी को जन्म दिया, 21 सितंबर को ससुराल वालों ने पहने हुए कपड़े के साथ उसकी मकान से निकाल दिया वह अपने पिता के घर चली आई, रिजवान का फोन आया कि मेरे पास समय नहीं है तुम अपने माता-पिता के साथ वीरपुर चली आओ, 19 नवंबर को उसके मां-बाप उसकी बुआ और भाई वीरपुर रिजवान के घर पहुंचे और उसको वहीं छोड़ कर चले आए, रात के 12:00 बजे रिदा पति घर में नहीं थे जेठ इकराम मेरे कमरे में आया और मुझे बुरी नीयत से पकड़ने लगा मैं जब इसका विरोध किया तो उसने मेरे संग मारपीट की और सोर सुनकर सभी ससुराल वाले इकट्ठे हो गए और सब ने मेरे साथ मेरी सास ,नंद ,देवर शामिल होकर मेरे साथ मारपीट की पहले पुलिस को किसी तरह डायल 112 पर फोन किया पुलिस पहुंची मेरे घर वाले पहुंचे और गंभीर हालत मुझे बरेली लेकर आ गए। रिदा ने थाना इज्जत नगर में तहरीर दी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की अब रिदा ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है कि उसका मुकदमा दर्ज कर ससुराल वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।