बदायूँ। गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय में प्राचार्या कैप्टन प्रो. ( डॉ.) इंदु शर्मा के नेतृत्व एवं निर्देशन में एन. सी. सी. का 76 वाँ स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर एन. सी. सी. कैडेट्स ने बढ़- चढ़ कर विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। जिसमें सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान का प्रस्तुतिकरण कैडेट ज्योति द्वारा किया गया। ‘ सोशल मीडिया का बढ़ता दुरपयोग ‘ नामक व्यंग नाटक का मंचन कर कैडेट्स ने युवाओं में बढ़ती सोशल मीडिया की आदत के दुष्परिणामों का संदेश दिया। कैडेट शीतल द्वारा देशभक्ति गीत पर एकल नृत्य प्रस्तुत किया गया। कैडेट्स सिया, सीतू, उपासना, वैष्णवी एवं तुलसी द्वारा सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया। कैडेट्स मोनिका, मुस्कान, अंजलि, उपासना एवं अमन द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए। शारीरिक शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. श्रद्धा श्री यादव ने कैडेट्स को एन. सी. सी. के उद्देश्यों एवं लक्ष्यों से परिचित कराया। कैप्टन प्रो.(डॉ.) इंदु शर्मा ने कैडेट्स को बताया कि राष्ट्रीय कैडेट कोर भारत में दुनिया का सबसे बड़ा युवा संगठन है एवं यह भारतीय सेना से संबद्ध एक स्वैच्छिक संगठन है।एन. सी. सी. हमारे युवाओं को न केवल अनुशासन सिखाता है, बल्कि एक बेहतर नागरिक बनने में भी मदद करता है। युवा संगठन के लक्ष्यों और उद्देश्यों को याद करने के लिए एन. सी. सी. दिवस मनाया जाता है। कार्यक्रम का सफल संचालन असि. प्रो. शालू गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन एन. सी. सी. गीत द्वारा किया गया।