उझानी। शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में चल रहे श्री नारायणगंज स्थित प्रखर बाल संस्कारशाला के कैंप कार्यालय पर नेशनल कैडेट कोर के 76 वें स्थापना दिवस पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नेशनल कैडेट कोर के पूर्व अंडर ऑफिसर एवं जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने दी प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। उन्होंने कहा कि एकता और अनुशासन राष्ट्र की आधारशिला है। युवाओं ने ही नया इतिहास रचा है, क्रांतिकारी परिवर्तन किए हैं। आज दुनियां के अनेकों देश युद्ध के विध्वंसक परिणाम झेल रहे हैं। इन युद्धों से धरती दहल उठी है। युवाओं को मिले दिशाबोध से ही नया संसार बसेगा। मृत्युंजय शर्मा ने कहा कि बच्चों में अद्भुत क्षमता होती है। दुनियां का हर कार्य संभव कर दिखाने की सामर्थ्य भी रखते हैं। रोशनी शर्मा, कनक चौहान भूमि शर्मा ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी। बच्चों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सौम्या शर्मा, दीप्ति शर्मा, खुशबू, गोपाल, अंश, सारांश आदि मौजूद रहे।