बिल्सी। तहसील क्षेत्र के यज्ञ तीर्थ गुधनी में स्थित प्रज्ञा आर्य मंदिर में आर्य समाज का साप्ताहिक सत्संग आयोजित किया गया ! आज के सत्संग में प्रश्रय आर्य ने सबसे पहले यज्ञ कराया उसके पश्चात सत्संग हुआ ! अंतरराष्ट्रीय ख्याति लब्ध वैदिक विद्वान आचार्य संजीव रूप ने उपस्थित यजमान श्रद्धालुओं को समझाया “आप कैसे विश्वास करोगे कि ईश्वर है और ईश्वर हमारे साथ है ! इसका बहुत सरल समाधान यह है कि परमेश्वर जो हमारा सच्चा पिता है ! वही हमें बुराइयों से बचाता और शुभ काम में लगाता है ! पिता वह होता है जो हमें बुराइयों से बचाए और अच्छाइयों में लगाए , पिता वह होता है जो बेटे को बुरे काम करते देख नहीं सकता किंतु अच्छे काम करते समय शावाशी भी देता है ! ऐसे ही भगवान यदि नहीं होता तो हम अकेले में जब पाप करने का सोचते हैं तब हमारे अंदर है घबराहट आदि पैदा होती है जबकि अच्छा काम करने की सोचते ही उत्साह उमंग और आनंद की अनुभूति होती है यह सब ईश्वर ही कराता है ! प्रश्रय आर्य ने सुंदर भजन सुनाए तथा सबको भजन का महत्व समझाया । कार्यक्रम में संतोष कुमारी , साहब सिंह ‘बद्री प्रसाद आर्य , विचित्रपाल सिंह , कमलेश कुमारीआदि मौजूद रहे !