बरेली। थाना बहेडी ने शस्त्र फैक्ट्री चलाते 3 अभियुक्त किए गिरफ्तार, कब्जे से 1 अदद तमन्चा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर, 3 अधबने तमन्चा .315 बोर, 1 अधबना तमन्चा .12 बोर, 01 ड्रिल मशीन व तमन्चे बनाने के उपकरण बरामद किए है। थाना बहेडी पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर सिंगोथी पुल पार होने के बाद दाहिने तरफ जा रहे कच्चे रास्ते पर करीब 100 मीटर आगे खेत के पास से अभियुक्तगण बाबूराम पुत्र फगुनी निवासी ग्राम सुकटिया याकूबगंज थाना बहेडी, कुंवरसेन पुत्र डालचन्द निवासी ग्राम सिंगोथी थाना बहेडी , गुड्डू पुत्र लाखन निवासी ग्राम बझेडा थाना आँवला को दिनांक 14 नवंबर को समय करीब 22.50 बजे गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 1 अदद तमन्चा .315 बोर, 2 जिन्दा कारतूस .315 बोर, 3 अधबने तमन्चा .315 बोर, 1 अधबना तमन्चा 12 बोर, 1 ड्रिल मशीन व तमन्चे बनाने के उपकरण बरामद हुये । बरामदगी के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही जेल भेजा गया । गिरफ्तारी करने बाली पुलिस टीम में संजय तोमर, प्रभारी निरीक्षक , उनि सन्नी चौधरी, उनि प्रदीप कुमार , उनि रजनीश कुमार , हेका विपिन कुमार , कांस्टेबल श्याम सुन्दर , होमगार्ड लीलाम्बर मौजूद थे।