बदायूं। विकास खंड आरिफपुर नवादा के अंतर्गत ग्राम खेड़ा बुजुर्ग में स्थित सरकारी बारात घर को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि गांव के निवासी ओमप्रकाश, जो कि सहायक विकास अधिकारी दीपमाला के पिता बताए जा रहे हैं, ने सरकारी बारात घर पर कब्ज़ा कर लिया है और उसे अपने निजी उपयोग में ला रहे हैं।ग्रामीणों का कहना है कि उक्त बारात घर सार्वजनिक उपयोग के लिए ग्राम पंचायत द्वारा बनाया गया था, ताकि गांव के सभी लोग विवाह, सगाई या अन्य सामाजिक आयोजनों के लिए इसका उपयोग कर सकें। लेकिन आरोप है कि ओमप्रकाश व उनकी पुत्री दीपमाला ने अपने पद और प्रभाव का गलत इस्तेमाल करते हुए बारात घर की चाबी अपने पास रख ली है और किसी अन्य को उपयोग नहीं करने दे रहे हैं। गांव के ही निवासी अमित कुमार, जो आर्थिक रूप से कमजोर बताए जा रहे हैं, ने बताया कि उनकी बेटी की सगाई का कार्यक्रम तय है। उन्होंने बारात घर का उपयोग करने के लिए निवेदन किया, लेकिन उन्हें चाबी देने से साफ इंकार कर दिया गया। इससे परिवार परेशान है और कार्यक्रम आयोजन को लेकर संकट में पड़ गया है।