बरेली। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जनपद न्यायालय बरेली के तत्वावधान में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नयी दिल्ली और माननीय न्यायाधिपति, इलाहाबाद उच्च न्यायालय/ माननीय कार्यपालक अध्यक्ष, उ. प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद मुख्यालय सहित जिले के तहसील एवं ब्लॉक मुख्यालयों पर विधिक जागरूकता शिविर एवं रैली का आयोजन किया गया। प्रातः 10:00 बजे प्रभारी जनपद न्यायाधीश हरेन्द्र बहादुर सिंह ने प्राधिकरण कार्यालय, जनपद न्यायालय बरेली पर आयोजित हुए कार्यक्रम में रैली को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अपर जिला जज / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजय कुमार शाही सहित, अन्य न्यायाधीश, लीगल एड डिफेंस काउंसिल” न्याय रक्षक “, पैनल अधिवक्तागण एवं पी एल वी ” अधिकार मित्र” सम्मिलित रहे अपर जिला जज / सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण बरेली ने बताया कि 9 नवम्बर को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण दिवस पूरे देश में मनाया जा रहा है। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नयी दिल्ली के निर्देशानुसार विधिक जागरूकता शिविरों / रैलियों के माध्यम से आमजन को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। रैली विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय से आरम्भ होकर विभिन्न मार्गों से होती हुई वापस प्राधिकरण कार्यालय आर डी ए भवन पर पहुंच कर सम्पन्न हुई।