बदायूँ।मदर एथीना स्कूल में आज विद्यार्थियों को प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सड़क सुरक्षा के संदर्भ में नियमों की जानकारी प्रदान की गई l जिसके अंतर्गत प्रार्थना सभा के दौरान एसआई० नासिर हुसैन एवं कांस्टेबल कुलदीप द्वारा विद्यार्थियों को सड़क पर उनके अभिभावकों द्वारा एवं अन्य बड़े लोगों द्वारा दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों को चलाते समय आवश्यक नियमों का अनुपालन करने को विशेष जानकारी प्रदान की गई और उनको अपने अभिभावकों एवं अन्य बड़े लोगों को इसके संदर्भ में जागरूक करने हेतु प्रेरित किया गया। विद्यालय की निदेशका चयनिका सारस्वत ने बताया कि विद्यार्थियों को इस प्रकार की जानकारी प्रदान करने से यदि वे अपने अभिभावकों और बड़ों को उनके जीवन सुरक्षा के संदर्भ में बताते हैं अथवा अभिप्रेरित करते हैं तो उनको अवश्य ही अपने जीवन के मूल्य एवं जीवन सुरक्षा के नियमों का पालन करने की प्रेरणा अवश्य प्राप्त होगी l अतः विद्यार्थियों को इस संबंध में जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है।