सम्भल।तुर्तीपुरा बनाम कसेरूआ के बीच खेला गया जिसमे तुर्तीपुरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर मे 9 विकेट के नुकसान पर 66 रन बनाए। मैच से पहले सभी अनुमान लगा रहे थे कि कसेरूआ के खिलाफ 10 ओवर मे तुर्तीपुरा की टीम लगभग 130 या 150 का स्कोर बनाएगी। लेकिन कसेरूआ के तेज गेंदबाजों कोशिंदर सागर, मुशाहिद सैफी, शोभित भाटी, और मुर्शाद मलिक ने बहुत ही शानदार गेंदबाजी करते हुए तुर्तीपुरा के खतरनाक बल्लेबाज इमरान खान, रहवर पठान, ओसामा, और मुदस्सर पठान को एक एक रन के लिए तरसा दिया। और जिस टीम को बल्लेबाज कह रहे थे की ये टीम कसेरूआ के खिलाफ 150 रन बनाएगी हिंदू मुस्लिम नाइट टूर्नामेंट तुर्तीपुराप की टीम सबसे बड़ी टीम थी कसेरूआ के युवा गेंदबाजों के आगे 10 ओवर मे मात्र 66 रन पर ढेर हो गई। गेंदबाजो अपना पूरा काम कर दिया था। अगर फील्डिंग की बात की जाए तो अंसार मलिक ने दो बड़ी कैच पड़ी और एक बहुत ही शानदार रन आउट कराया था सचिन सागर ने अच्छी बिल्डिंग करते हुए दो शानदार कैच पड़ी कसेरुआ की अगर फील्डिंग की बात की जाए तो सभी फिल्टरो ने बहुत ही शानदार फील्डिंग की और बहुत ही शानदार बोलिंग की थी यहां से उम्मीद लगाई जा रही थी बल्लेबाजों ने थोड़ा सा साहस दिखाया तो इस बार ट्रॉफी कसेरूआ की झोली मे होगी। लेकिन आखिर मे वही हुआ जिसका हमें डर था कसेरूआ के बल्लेबाजो ने फाइनल मे फिर एक बार टीम की लुटिया डुबो दी। कोई भी बल्लेबाज विकेट पर नहीं टिक सका और कसेरूआ टीम 10 ओवर मे 9 विकेट के नुकसान पर 45 रन ही बना सकी और 21 रन से मैच हार गयी। जिसमें संभल तुर्तीपुरा ने हिंदू मुस्लिम एकता नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट 12वीं सीजन को फाइनल में जीतकर अपने नाम किया जिसमें सभी क्षेत्रवासियों ने अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया और सभी ग्राम वासियों ने भी शानदार योगदान दिया कॉमेंटेटर अरमान अल्वी ने हिंदू मुस्लिम एकता नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में धुआंधार कमेंट्री करके सभी दर्शकों का मन जीत लिया अगले वर्ष फिर हिंदू मुस्लिम एकता नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत बहुत ही धुआंधार तरीके से किया जाएगी।