बदायूं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दहगवां में छोटे बच्चों की गृह आधारित देखभाल के पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर एवं चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर पीयूष सिंह यादव ने संयुक्त रूप से दीपक जला कर किया। चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर पीयूष सिंह यादव ने कहा कि प्रशिक्षण उपरांत आशा छोटे बच्चों की पोषण संबंधी स्थिति में सुधार ला सकेंगी। राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर ने छोटे बच्चों की गृह आधारित देखभाल कार्यक्रम का परिचय कराते हुए आवश्यकता पर चर्चा की तथा आशा, आंगनबाड़ी, आशा संगिनी और एएनएम की भूमिका सहित उत्तरदायित्व पर चर्चा कर गृह भ्रमण की योजना की जानकारी दी। इससे पूर्व राज्य प्रशिक्षण अमित कुमार सिंह तोमर द्वारा परिचय कराते हुए प्रशिक्षण के नियम पर चर्चा कर प्रतिभागियों को चार समूह में बांटकर दायित्वों को सौंपा। डॉक्टर वी के जौहरी सेवानिवृत्ति शिक्षा अधिकारी ने जल स्वच्छता एवं व्यक्तिगत साफ सफाई के बारे में जानकारी दी। राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर द्वारा गृह भ्रमण के दौरान उपयोग किए जाने वाले जांब एंड टूल्स का परिचय कराते हुए एच बी वाई सी कार्ड, नया एमसीपी कार्ड, आशा जांब ऐड के विषय में संक्षिप्त जानकारी देते हुए आईपीसी एवं व्यवहार परिवर्तन संचार कौशल पर चर्चा की। इस दौरान बीसीपीएम नरेंद्र कुमार शर्मा ने भी विचार रखें। प्रशिक्षण में चौबीस आशा, दो संगिनी एवं चार एएनएम का पंजीयन हुआ।