बरेली । संकल्प सामाजिक एवं साहित्यिक संस्था के तत्वावधान में दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया । माॅडल टाउन स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में शहीद भगत सिंह की प्रतिमा के समक्ष संस्था पदाधिकारियों द्वारा देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर करने बाले क्रान्तिकारियों एवं सीमा पर शहीद होने बाले सैनिकों की स्मृति में दीप प्रज्ज्वलित किए और उनका भावपूर्ण स्मरण किया । इस अवसर पर आयोजित विचार विचार गोष्ठी में संस्था के अध्यक्ष साहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्रा ने कहा कि दीपावली हमारी सनातन परम्परा का एक पौराणिक उत्सव है । इसलिए हम सब परम्परागत रूप से दीप जलाकर और एक – दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशियां साझा करें । दीपावली पर हम किसी को ना तो विदेशी उपहार दें और ना ही किसी से लें ।संस्था के महामंत्री विनोद कुमार गुप्ता ने कहा कि दीपावली प्रकाश पर्व है ।भगवान श्रीराम चौदह वर्ष के वनवास के बाद घर लौटे । इस खुशी में अयोध्या वासियो ने घर- घर दीप जलाए। तब से प्रतिवर्ष दीपावली का पर्व मनाने की परम्परा चली आ रही है । कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था के मंत्री सरदार गुरविंदर सिंह ने किया । कोषाध्यक्ष डाॅ विवेक मोहन सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष सुरेश बाबू मिश्रा ने सभी को दीपावली पर अपने देश में निर्मित सामान के प्रयोग करने का संकल्प दिलाया । संकल्प लेने बालों में विनोद कुमार गुप्ता ,सरदार गुरविंदर सिंह ,प्रवीण शर्मा ,डाॅ विवेक मोहन सिंह, डाॅ रवि प्रकाश शर्मा ,ओम प्रकाश अरोरा ,मनमोहन सिंह बक्शी, सरदार सरदार सरदार राजेन्द्र सिंह, सरदार ,हरजिंदर सिंह मामे ,बोध राज ओबराय, सरदार जोगेंद्र सिंह कोचर , आर एन भाटिया , मनोज सेठी , मदनलाल, रमेश कुमार, एवं गुरदीप सिंह आदि शामिल रहे ।