बरेली। शाह डायग्नोस्टिक सेंटर की मशीन जो अमेरिका यूएसए की है उसका फीता काटकर डॉक्टर उमेश गौतम महापौर ने शुभारंभ किया। ज्ञानी काले सिंह ने शाल और बुके देकर महापौर का स्वागत किया अनिल सक्सेना एडवोकेट ने फीता काटकर लैब का उद्घाटन किया हॉस्पिटल सेंटर का शुभारंभ मैन हज्जन ज़हिदा क़दीर् , ओबैस खान ने किया अमन कमेटी की टीम ने ज्ञानी काले सिंह को शाल, बुके और गुल पोषी करके स्वागत किया डॉक्टर उमेश गौतम ने डॉक्टर आतिफ सिराज से कहा कि गरीबों की मदद करे मेरी जब भी ज़रूरत हो मैं आपके साथ हूँ । डा क़दीर् अहमद ने सभी का शुक्रिया अदा किया गंगा शील हॉस्पिटल की मालिक शालिनी महेश्वरी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।