बरेली। फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव रसूला चौधरी में एक युवक की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गई थी शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा इस मामले में मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया था पुलिस ने बिना देरी किए हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को पकड़ने के लिए दो टीमें गठित कर दी थी शुक्रवार को आरोपी अलीमउददीन पुत्र जमालुददीन को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव रसुला चौधरी में मृतक के भाई महेन्द्रपाल पुत्र बनवारी लाल ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि मेरा भाई नन्हे उम्र 26 बर्ष घर से निकल कर डोरी की दुकान पर बैठा था। तभी गांव का ही अलमुद्दीन पुत्र जमालुद्दीन ने पुरानी रंजिश के चलते अपना ट्रैक्टर तेजी से दौड़ाते हुए मेरे भाई के ऊपर चढ़ा दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।अलमुद्दीन पहले भी जान से मारने की धमकी दे चुका है। बुधवार को उसने घटना को अंजाम दे दिया था बुधवार देर रात एसपी ग्रामीण व सीओ हाइवे व कई थानों की पुलिस की मौजूदगी में मृतक की अंत्येष्टि हुई थी पुलिस का कहना था कि इस प्रकरण में 2 टीमें गठित कर दी गई है जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी अलीमउददीन को गिरफ्तार कर जेल भेजा गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओ राजेश बाबू मिश्रा कांस्टेबल इरशाद सरवर कांस्टेबल कपिल चौधरी शामिल रहे।