बरेली। कामर्शियल टैक्स रिटायर्ड ऑफिसर्स एवं कर्मचारी इंप्लाइज एसोसिएशन के तत्वाधान में आज संरक्षक उमाशंकर शर्मा और अध्यक्ष नंदकिशोर सागर अरविंद रमन के नेतृत्व में संजय नगर स्थित एक बैंकट हॉल में वार्षिक सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ए डी शर्मा सेवानिवृत्ति वाणिज्य करअधीक्षक और विशिष्ट अतिथि आशीष निरंजन अपर आयुक्त ग्रेड वन राज्य कर बरेली जॉइंट कमिशन,के के गुप्ता विजय गौड़ बाबूराम उपस्थित थे समान समझ में जो कामर्शियल टैक्स अधिकारी 80 वर्ष की आयु पूरे कर चुके हैं या जिनकी शादी को 50 साल पूरे हो चुके हैं उनको सम्मानित किया गया, सम्मान समारोह में प्रकाश चंद्र सक्सेना, चतुरपाल सिंह नायक, मनोरमा सक्सेना श्याम मनोहर वर्मा ,छोटेलाल आदि ने अपने विचार रखें समारोह में बरेली बदायूं शाहजहांपुर और पीलीभीत के कामर्शियल टैक्स रिटायर्ड अधिकारियों ने भी भाग लिया कार्यक्रम के संयोजक प्रदीप कुमार शर्मा, नंद किशोर सागर ने सभी का धन्यवाद दिया और सभी को स्वस्थ और दीर्घायु होने की कामना की।