बरेली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे वाहन चोरी रोकथाम अभियान के तहत थाना बारादरी पुलिस ने एक शातिर बाइक चोर गैंग का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 5 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जबकि गैंग का तीसरा सदस्य फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने करन उर्फ बिल्लू पुत्र बृजरतन, निवासी जोगी नवादा गौसाई गौटिया, थाना बारादरी, चन्द्रप्रकाश उर्फ अरविन्द शर्मा उर्फ बाबूजी पुत्र उमाचरन, निवासी जोगी नवादा गौसाई गौटिया, थाना बारादरी को गिरफ्तार किया। सर्वेश कश्यप पुत्र मिहीलाल, निवासी अगरास मडौली, थाना फतेहगंज पश्चिमी का फरार हो गया । पुलिस के अनुसार, 26 अक्टूबर की रात करीब 10 बजे बीसलपुर चौराहे के पास चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे दिल्ली, उत्तराखंड और आसपास के भीड़भाड़ वाले इलाकों से मोटरसाइकिल चोरी कर लाते थे। पहचान छुपाने के लिए ये लोग नंबर प्लेट बदल देते थे, इंजन और चेसिस नंबर मिटा देते थे, और फिर वाहनों को देहात क्षेत्रों में बेच देते थे। अभियुक्तों के कब्जे से 4 और छिपाई गई मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। फरार साथी सर्वेश कश्यप की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक धनन्जय पाण्डेय, उनि।मनीष भारद्वाज, चौकी प्रभारी रूहेलखंड, उनि विनय बहादुर सिंह, चौकी प्रभारी सैटेलाइट, हेका साबिर अली, विनोद कुमार, चेतन सिंह, ब्रजेश कुमार मौजूद थे।