बरेली। तीन दिवसीय 44वाँ वाल्मीकि सद्भावना मेला 16 ,17,18 अक्टूबर को बड़ी धूमधाम से मनाया जायेगा। महर्षि वाल्मीकि प्रकटोत्सव मेला समिति के संरक्षक दक्ष शर्मा पाराशर, राजेंद्र गुप्ता एवं अध्यक्ष मनोज थपलियाल ने बताया कि इस मेले मे बरेली शहर कई कलाकारों की प्रस्तुति के साथ सिनेमा जगत के भी कलाकार अपना जलवा बिखेरेंगे। मेले का मुख्य आकर्षण रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सिनेमा के गायक एवं एक्टर कलाकार अरुण वक्शी एवं देशभर में अपनी अदा बिखेर चुके अभिनेता रजा मुराद मुख्य आकर्षण होंगे। इसके अलावा विदेशों में भी अपनी ख्याति फैला चुका राजस्थान से आ रहे रामप्रसाद शर्मा ग्रुप अपनी लोकशैली की प्रस्तुति देंगे व दिल्ली से आ रहा जे.पी. म्यूजिकल ग्रुप भी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करेगा। संस्था के कार्य अध्यक्ष एवं मेला प्रभारी के अनुसार इसके अलावा दिल्ली से डान्स ग्रुप एवं फैशन शो व अखिल भारतीय कवि सम्मेलन मुख्य आकर्षण का केन्द्र होंगे। जिसमें भारत के ख्यातिप्राप्त कवि अपनी रचनाओं से लोगों को गुदगुदायेंगे। महासचिव कमल विग के अनुसार इस अवसर पर बरेली के मेधावी छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया जायेगा। मेले में मुख्य आकर्षण इलैक्ट्रॉनिक झूला, खान-पान के स्टाल, खेल-खिलौनों के स्टाल होंगे। इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष आकाश पुष्कर, मेला निदेशक आशीष जौहरी, मेला प्रभारी सुनील दत्त, संयोजक तरुण गंगवार, अंशु आर्य, अरबिन्द वाल्मीकि, विक्रम सिंह, अतुल वाल्मीकी आई टी प्रमुख सौरभ कठेरिया आदि उपस्थित रहे।