फतेहगंज। पश्चिमी-विजय दशमी का पर्व समूचे क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बुराई पर अच्छाई की जीत के साथ पर कुंभकरण मेघनाथ के साथ रावण के पुतले का दहन किया गया। देखते ही देखते पुतला धू धू कर जल गया। आपको बता दें कि नगर फतेहगंज पश्चिमी मे चल रही रामलीला मैदान में दशहरा के मेले राम और रावण के संग्राम को देखने खूब भीड़ जुटी। शुक्रवार को शाम की समय पहले कुंभकरण, फिर मेघनाथ उसके बाद रावण के रामलीला मंचन के समय सजीव पात्रों ने राम ने रावण का वघ तीर छोड़कर कर दिया। इसके बाद रावण के पुतले का दहन किया गया। मंच पर कलाकारों ने श्री राम और रावण युद्ध का मंचन किया। शाम को श्री राम का रूप धारण किए कलाकार ने अग्निबाण चढ़ाकर रावण के पुतले का दहन किया। पुतले में आग लगते ही वह धू धू कर जलने लगा। आसपास मौजूद भक्तों के द्वारा जय श्रीराम के नारे लगाने से वातावरण गुंजिमान हो गया। रावण के दहन का धमाका जैसे ही हुआ भीड़ उसकी लकड़ी नुमा अस्थियां लेने के लिए टूट पड़ी। मेले में आसपास के गांव कुरतरा, अगरास, खिरका, ठिरिया खेतल, चिटौली, रहपुरा जागीर, मीरापुर, मढौली आदि गांव के लोग ट्रैक्टर ट्राली, चौपहिया, दोपहिया वाहनों से पहुंचे। मेले में लगे तरह तरह के स्टालों, दुकानों से लोगो ने खूब खरीददारी की। वही बच्चो और बड़ो ने झूला झूलकर खूब लुत्फ उठाया। मेले मे शांति व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस मुस्तैद रही इस अवसर पर नवनिर्वाचित मेला अध्यक्ष ओमेंद्र चौहान, एडवोकेट इमरान अंसारी, सत्यप्रकाश अग्रवाल, महिपाल सिंह,संजय चौहान, बंटी मौर्या,प्रेमपाल गंगवार, चक्रवीर सिंह चौहान, रमन जायसवाल, सचिन चौहन,मयंक गंगवार सहित तमाम लोग मौजूद रहे