बिल्सी। बीती चार अप्रेल को तहसील परिसर में क्षेत्र के गांव नैथुआ निवासी उपदेश कुमार उर्फ बन्टी यादव पुत्र होरीलाल निवासी मूल निवासी जिला एटा हाल निवासी गली संख्या दो डीएम आवास के निकट निवासी द्वारा ग्राम नैथुआ से अपनी पत्नी का सामान्य निवास प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र को गलत रुप से बनवाने को लेकर राजस्व लेखपाल ओमवीर सिंहके घर जाकर उनको और उनकी पत्नी नाजायज असलहों के साथ धमकाने लगा और उनके साथ मारपीट करने पर उतारु हो गया। जिसके बाद लेखपाल ने इस घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। जिसमें बाद में अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद बंटी समेत 25 लोगों के खिलाफ कोतवाली में विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई। कोतवाल धीरज सिंह सोंलकी ने बताया कि उक्त घटना के अगले दिन पुलिस ने नामजद अभियुक्त धीरपाल, अतर सिंह, धर्मवीर सिंह, पेशकार, श्रीकृष्ण, अनोखेलाल, रुमसिंह, वीरभ सिंह, सुनील, नन्दकिशोर, जितेन्द्र, खुशीराम, कुलदीप, शिवान्त शर्मा, अजय सागर, निरोत्तम, श्रीनिवास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जिसमें वांछित चल रहे मुख्य आरोपी उपदेश कुमार उर्फ बन्टी यादव पुत्र होरीलाल को आज शनिवार को गली संख्या दो डीएम आवास के निकट से गिरफ्तार कर जेल भेजा है।