दस मई से गायब है युबक मां का रो-रोकर हुआ बुरा हाल नही लगा अभी तक कोई सुराग सहसवान । एक मंदबुद्धि युवक दस मई से अचानक गांव से गायब हो गया जिसकी परिजनो ने दूर-दूर तक व अन्य गांव तक तलाश किया जब थक हार कर परिजनो ने थाना जरीफनगर पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदी दर्ज करायी है। थाना जरीफनगर क्षेत्र के गांव भोयस निवासी मोहम्मद रफीक ने वताया कि मेरा छोटा भाई शकील जो कि दस मई से घर से गायब हो गया। जब वो साम तक घर नही पहुँचा तो परिवार मे हलचल मच गयी जिसकी हमने गांव मे तलाश किया जब वो गांव मे नही मिता तब हमनेआस-पास क्षेत्र के गाँव सहित अन्य जगहो पर उसको तलाश किया लेकिन उसका कोई अता पता न मिलने पर शनिवार को थाना जरीफनगर पुलिस को एक तहरीर देकर छोटे भाई की गुमशुदी दर्ज कराई है । बही भाई के न मिलने पर हमारी मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। 13 दिन बीत गये लेकिन उसका कोई पता नही चल सका है।