बरेली। बजरंग सेना के राष्ट्रीय संचेतक सोशल मीडिया प्रभारी जम्मू कश्मीर राहुल त्रिवेदी ने अपने साथियों के साथ आईजी बरेली से गौ माता की सुरक्षा की मांग करते समय हुए एक शिकायती पत्र दिया। राहुल त्रिवेदी ने बताया उत्तर प्रदेश में गौ माता की स्थिति बहुत ही खराब है गौ माता की आए दिन हत्या हो रही है उन्हें जहर देकर मारा जा रहा है सड़क पर दुर्घटना हो रही है। गौ माता की सुरक्षा की मांग की । इसके अलावा सट्टा , जुआ , ड्रग्स के खिलाफ भी उठा रहा हु अलापुर नगर पंचायत क्षेत्र में कुछ सरकारी सम्पत्ति पर माफियाओं ने कब्जा कर लिया है जिसकी शिकायत कई बार कर चुका हु कोई कर्रवाही नही हुई उन लोगो से जान का खतरा है उन्होंने बताया मेरे पिता, चाचा, ताऊ की हत्या हो चुकी है बदायू में एलईयूं और अधिकारी शासन को सभी गलत रिपोर्ट बनाकर भेज देते हैं।