बरेली। धार्मिक स्थल पर रहने वाले दादा के साथ कुछ समय से रह रहे नशे के आदि पोते ने धार्मिक स्थल पर मीट पकाने से रोकने पर दादा की गला दबाकर हत्या कर दी और लाश को धार्मिक स्थल के पीछे फेंक दिया रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस में आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा कैंट थाना क्षेत्र के गांव नवी नगर निवासी 19 वर्षीय प्रशांत कश्यप पुत्र हरपाल कश्यप को पुलिस ने आज अपने दादा द्वारका प्रसाद की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया पुलिस के अनुसार प्रशांत कश्यप अपने दादा के साथ गांव में स्थित मढी पर कुछ समय से रह रहा था और पास में ही एक मोटर मैकेनिक कासिम के पास काम सीखता था यहीं पर वह सुल्फा पीने और कैप्टन गोगों का नशा करने लगा वह अक्सर नशे की हालत में मढी पर ही मीट पकाता था यह बात उसके द्वारा द्वारका प्रसाद को ठीक नहीं लगती थी और वह उसके साथ गाली-गलौज करते थे जिसके चलते वह दादा से नाराज था और 28 सितंबर को जब उसके दादा मढी के चबूतरे की सफाई कर रहे थे तभी उसने पीछे से आकर उनका गला दबा दिया जिससे उनकी मौत हो गई उसने खुद को बचाने के लिए लाश को मढी के पीछे ही झाड़ियां में फेंक दिया और खुद दादा को ढूंढने का नाटक करने लगा घटना की रिपोर्ट मृतक के पिता और आरोपी प्रशांत कश्यप के पिता हरपाल कश्यप में दर्ज करा दी तब पुलिस ने आरोपी को कई दिनों के बाद आज उसी के घर से गिरफ्तार कर लिया और जेल भेजा।