बरेली। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सोशल आउटरीच कांग्रेस के प्रदेश संयोजक विक्रम पांडे के आवाहन पर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन बरेली में न्याय समिति के प्रभारी रविंद्र सहारा एडवोकेट के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित सिटी मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ल को 9 सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में मुख्य रूप से महिला अत्याचार, फर्जी एनकाउंटर, बढ़ती नशाखोरी और प्रदेश में बढ़ते अपराधों को लेकर सोशल आउटरीच कांग्रेस द्वारा चिंता व्यक्त की गई है l ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से रविंद्र सहारा एडवोकेट, प्रदेश महासचिव सोशल आउटरीच कांग्रेस, रामदेव पांडे, पूर्व जिला अध्यक्ष, अतीक अहमद अब्बासी, प्रदेश सचिव सोशल आउटरीच कांग्रेस, रमेश चंद श्रीवास्तव, महानगर अध्यक्ष, सोशल आउटरीच कांग्रेस, राजेंद्र सागर, प्रवक्ता, जिला कांग्रेस, मनोज शर्मा एडवोकेट,जिला अध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ, हेमेंद्र शर्मा एडवोकेट, जिला उपाध्यक्ष, जैनुल आबेदीन एडवोकेट, बॉबी सिंह एडवोकेट, संजय सक्सेना एडवोकेट, धीरज सक्सेना एडवोकेट, सीमा मिश्रा एडवोकेट, फिरोज खान एडवोकेट, फैजल नवाब,आरपी चौधरी, ओम प्रकाश चौधरी, नदीम अंसारी सहित तमाम कांग्रेसजन उपस्थित रहे।