बदायूँ । मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने बताया कि सयुक्त सचिव भारत सरकार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत जनपद में नशीले पदार्थों/औषधियों की अवैध विक्रय को रोकने, दुरुपयोग को रोकने, अवैध तरकारी रोकने, शिक्षण संस्थानों/कार्यालयों को नशा मुक्त घोषित कैम्पस घोषित कराने तथा नशा मुक्ति हेतु जागरुकता कार्यक्रम हेतु वर्ष 2024-25 हेतु 01 वर्ष की कार्ययोजना तैयार कर अनुपालन कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि प्राप्त निर्देशों के क्रम में गांधी जयन्ती (02 अक्टूबर, 2024) के अवसर पर जनपद के समस्त इण्टर कालेजों/शिक्षण संस्थानों/महाविद्यालयों में नशा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत छात्र/छात्राओं को जागरुक करने हेतु रैली, भाषण प्रतियोगिता, नाट्य प्रस्तुति आदि कार्यक्रम आयोजित कराये जाने है। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक व प्राचार्य राजकीय महा विद्यालय को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के समस्त इण्टर कालेजों/शिक्षण संस्थानों/महाविद्यालयों में नशा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत छात्र/छात्राओं को जागरुक करने हेतु रैली, भाषण प्रतियोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता, नाट्य प्रस्तुति आदि कार्यक्रम करकार का र्यक्रम में फोटोग्राफ्स, वीडियो जिला समाज कल्याण अधिकारी बदायूँ के ई-मेल dswbadaun@dirsamajkalyan.in पर प्रेषित करने हेतु सम्बन्धित प्रधानाचार्यों/ प्राचार्यों को अपने स्तर से निर्देशित करना सुनिश्चित करें।