बरेली । विकास क्षेत्र क्यारा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय वारीनगला में मंगलवार को मीना का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया l विद्यालय में मीना मंच की सुगमकर्ता प्रीति शर्मा ने बच्चों को बताया कि मीना एक ऐसी लड़की है जो यूनिसेफ की परिकल्पना है l जो उमंग और उत्साह से भरी हुई है तथा जिसकी सोच सकारात्मक है । जो प्रश्न पूछने में भी पीछे नहीं रहती है और कमजोर वर्ग के लिए हमेशा आवाज उठाती है ,दूसरों की आवश्यकताओं के प्रति संवेदनशील है l पारिवारिक जनों, मित्रों और समाज की सहायता करने में सदैव तत्पर रहती है l मीना का एक छोटा भाई है राजू तथा मिट्ठू उसका पालतू तोता है राजू और मिट्ठू मिलकर मीना की मदद करते हैं । विद्यालय की सुगमकर्ता प्रीति शर्मा ने बच्चों को बताया कि मीना मंच का प्रारंभ 24 सितंबर को हुआ था इसीलिए हम अपने विद्यालयों में मीना का जन्मदिन प्रतिवर्ष 24 सितंबर को मनाते हैं l मीना के जन्मदिन पर मीना, राजू और मिट्ठू को शिक्षकों और बच्चों के द्वारा ढेर सारे उपहार दिए गए l इस वर्ष मीना के रूप में वंदना , मिट्ठू के रूप में सुमित, राजू के रूप में चमन एवं पावर एंजेल प्रियांशी को सम्मानित किया गया l विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ. विनोद कुमार शर्मा, प्रीति शर्मा, अमित यादव, आशा राणा, मोहिनी देवी, सिमता देवी ,उषा देवी , रजी हसन आदि उपस्थित रहे l