बरेली। फरीदपुर थाना क्षेत्र के नथरिया हुलास पुर की रहने वाली महिला वर्तमान में बरेली के इज्जतनगर क्षेत्र के करमपुर चौधरी की रहने वाली वृद्धा को मरा दिखाकर उसके बेटे ने अपने नाम में विरासत दर्ज कराकर जमीन को बेच दिया। अब वृद्धा इंसाफ के लिए इधर-उधर भटक रही है। एसएसपी ऑफिस पहुंची रिहाना बेगम पत्नी स्वर्गीय अफसर खा निवासी करमपुर चौधरी ने बताया कि वह फरीदपुर थाना क्षेत्र के नथरिया हुलासपुर की रहने वाली है।उसके पति ने इज्जतनगर थाना क्षेत्र के करमपुर चौधरी में मकान बना लिया था ,उसके पति का इंतकाल हो गया जिसके बाद उसका लड़का जीशान और उसकी पुत्रवधू शबनम उसे खाने को नहीं देते थे। मारते पीटते थे और उसे घर से निकाल दिया। इसके बाद वह अपने मायके चली गई और वहां पर अपनी बूढ़ी मां के पास रहकर भीख मांग कर गुजारा कर रही है। उसने बताया कि उसके पति के नाम में भोजीपुरा थाना क्षेत्र के दोहना पीतमराय में जमीन थी उसके पति की मृत्यु हो गई और वह अपने मायके चली गई जिसके बाद उसके बेटे जीशान ने लेखपाल से साठगांठ करके वारिसान बनाकर उसे जमीन को बेच दिया। मेरी मृत्यु हो गई है बता दिया उसने इसकी शिकायत एसडीएम से की एसडीएम ने जांच में पाया कि सारी जमीन उसके बेटे जीशान ने अपने नाम में कर रखी है। और खतौनी पर सिर्फ जीशान का नाम आ रहा है। एसडीएम ने इसके बाद आदेश कर खतौनी पर लिखा आदेश को शून्य कर दिया, जिसके बाद वारिसान भी शून्य हो गया, मगर इसके बाद भी जिन लोगों ने फर्जी तरीके से उसके बेटे जीशान से जमीन खरीदी है वह कब्जा करना चाहते हैं। वृद्धा का आरोप है कि उसने इस बाबत थाने पहुंचकर शिकायत की परंतु थाने वालों ने कहा कि कहीं जाने के लिए पैसा खर्च होता है,अगर पैसा दोगी तो आगे कार्रवाई होगी। इसके बाद महिला ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगाई है।