बरेली। सिविल लाइन स्थित आदर्श ज़िला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र राजकीय संकेत विद्यालय परिसर में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया,ज़िला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी चमन सिंह ने बताया कि दिव्यांगजनों की सहायता हेतु कृमिक अंग एवं सहायक उपकरण एवं विभाग की समस्त कार्यकरिणी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है,दिव्यांगजनों के रजिस्ट्रेशन भी किये गये,निर्धारित तिथियों के तय होने पर उपकरण वितरण किये जाएंगे।अध्यक्ष अशोक कुमार श्रीमाली ने कहा कि आगामी शिविरों में ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, वैसाखी,हेरिंग आदि उपकरण वितरण किये जाएंगे।इस मौके पर वरिष्ठ सहायक मुनीष बंसल,समाजसेवी पम्मी वारसी,सादिक हुसैन,राजकुमार शर्मा,सफदर अली,नरेंद्र पाल, कुसुम लता सिंह,शमशुल हसन,समाजसेवी जीशान इदरीसी आदि शामिल रहे।जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी वारसी ने कहा कि दिव्यांगजनों को योजनाओं का लाभ लेने के लिये जागरूक होना चाहिये, यूडीआईडी कार्ड बनवाये, जिससे आने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ मिले।