बरेली। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा मोर्चा द्वारा भाजपा कार्यालय पर बुधवार को प्रेसवार्ता की गई। जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अमेरिका में आरक्षण समाप्त करने को लेकर दिए गये बयान की निंदा की। जिसमें मुख्य वक्ता प्रदेश शोध प्रमुख शिवमंगल राठौर ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने काका कालेलकर आयोग कि रिपोर्ट को 1956 में खारिज करते हुए तत्कालीन मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर आरक्षण का विरोध करते हुए कहा था कि आरक्षण से दूसरे दर्जे की प्रतिभाओं का विकास होगा। जवाहर लाल नेहरु की इसी आरक्षण विरोधी मानसिकता की अनुसरण पर इंदिरा गांधी ने काका कालेलकर की रिपोर्ट को ठंडे बस्ते में डाल दिया था। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने भी मंडल आयोग की सिफारिशों का विरोध करते हुए संसद में एक लंबा भाषण दिया था। राहुल गांधी का भाषण भी आरक्षण विरोधी मानसिका का परिचायक है। जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा राधेश्याम साहू ने कहा कि राहुल गांधी हमेशा समाज में भ्रम फैलाने की बात करते हैं। लोकसभा चुनाव के समय कहा था कि संविधान खतरे में है, आरक्षण खतरे में है। इस प्रकार के बयान देते हुए भ्रम फैलाया। महानगर अध्यक्ष राजकिशोर कश्यप ने भी निंदा की। इस मौके पर रितेश गुप्ता, सचिन माथुर, सत्यपाल विश्वकर्मा, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, भगवत शरण, अमन पटेल, जितेंद्र शर्मा, आरपी वर्मा रहे।