बरेली। कांग्रेस पार्टी के प्रादेशिक नेतृत्व के आवाहन के अनुपालन में सोशल आउटरीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विक्रम पाण्डेय के निर्देशन मे बरेली महानगर सोशल आउटरीच कांग्रेस के अध्यक्ष रमेश चंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में आज जिला नगरीय विकास अभिकरण ( डूडा) कार्यालय के गेट के पास “” न्याय पेटिका”” लगाई गई, और आम जनता को जागरूक किया गया कि किसी भी प्रकार की समस्या आने पर अपनी शिकायत इस न्याय पेटिका में डालें या उस पर लिखे गए नंबर पर भेजें, यथा संभव निराकरण कराया जाएगा, इस अवसर पर रमेश चंद्र श्रीवास्तव, डीसीसी प्रवक्ता राजेंद्र सागर, प्रांतीय महासचिव रविंद्र सहारा एडवोकेट, प्रांतीय सचिव अतीक अहमद अब्बासी, पूर्व जिलाध्यक्ष रामदेव पाण्डेय, वरिष्ठ कांग्रेस नेता उमेश आर्य सहित तमाम कांग्रेस जनों ने उपस्थित जन समुदाय को कांग्रेस पार्टी की जनहित की नीतियों रीतियों से अवगत कराया।