बरेली। ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रधानमंत्री भारत सरकार को संबोधित तीन सूत्रीय मांगों का लेकर ज्ञापन एसीएम द्वितीय को दिया। ज्ञापन के माध्यम से संगठन ने Buds anct 2019 बनाने पर सरकार को धन्यवाद दिया और मांग की है कि प्रत्येक निवेशक(ठगी के शिकार) व्यक्ति की भुगतान की गारन्टी के अधिकार कानून अनियमित जमा योजनाऐ पाबन्दी अधिनियम 2019 के तहत प्रत्येक ठगी पीड़ित निवेशक की जमाराशि का 2 गुना भुगतान करो। निर्दोष एजेंट को सुरक्षा सम्मान रोजगार और पुनर्वास का अधिकार दो।भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 111 के तहेत प्रत्येक ठग और बेईमानो को मृत्युदंड देकर भारतवर्ष को ठगमुक्त एंव बेईमान रहित राष्ट्र राज्य के रुप में स्थापित किया जाए ।ज्ञापन देने बालो में मनोज कुमार , हरीश कुमार शर्मा , पूरन लाल , राजेश कुमार श्रीवास्तव , वीर सक्सेना आदि मौजूद रहे।