बरेली। सूफी इस्लामिक बोर्ड के कार्यकर्ताओं ने शेख मुमताज सकलैनी के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जिसमें शहर का माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है उन्होंने कहा कि शहर का जुलूस हजरत मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश के दिन दो दिन निकलता है 15 सितंबर और 16 सितंबर को निकलेगा लेकिन कुछ सामाजिक तत्व शहर का माहौल खराब करना चाहते हैं आरोप लगाया है की सैयद आसिफ मियां वह सेक्रेटरी शान अहमद रजा, शहर में शांतिप्रिय माहौल को खराब करना चाहते हैं तथा मौलाना शहाबुद्दीन भी लाउडस्पीकर के खिलाफ फतवे बाजी सोशल मीडिया के माध्यम से कर रहे हैं और आरोप यह भी है आला हजरत के नाम पर झूठी फतवेबाजी करके शहर का माहौल तनावपूर्ण बना रहे हैं सूफी इस्लामिक बोर्ड के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन देने बालो में आरिफ,आसिफ , इमरान, शाहबाज, दानिश, अजहर अली आदि मौजूद रहे।