बरेली। कैंट में ड्रग्स सप्लायर को अरेस्ट किया है। कैंट पुलिस ने मिलेट्री इंटेलीजेंस के इनपुट पर यह अरेस्टिंग की है। आरोपी के पास से ड्रग्स की अलग अलग प्रकार की पुड़ियां बरामद की गई हैं। जहां पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में पकड़े गए तस्कर ने बताया कि मैं दूसरे जिलों से ड्रग्स लाता हूं। जिसके बरेली कैंट इलाके के अलावा स्कूल कॉलेजों में इसे सप्लाई करता था। इस पर कई गुना मुनाफा हाेता था। मिलेट्री इंटेलिजेंस की लखनऊ की बरेली यूनिट को सूचना मिल रही थी कि एक व्यक्ति कैंट और यहां के आसपास इलाके में ड्रग्स सप्लाई कर रहा था। जहां इसकी सूचना कैंट थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मिलेट्री आईबी की सूचना पर सैय्यद फैज अली निवासी निकट मस्जिद मधु डुमनी थाना किला को अरेस्ट किया है। जिसके पास से अलग अलग पैकेट में ड्रग्स बरामद की गई है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि बरेली के कैंट इलाके के अलावा दूसरे स्थानों पर मैं ड्रग्स सप्लाई करता हूं। कुछ स्कूलों में भी ड्रग्स सप्लाई की बात आरोपी ने पूछताछ में बताई है। जिसने यह भी बताया कि यह ड्रग्स दूसरे जिलों के अलावा झारखंड व दूसरे राज्यों से आती है।