बरेली एक दिन के लिए बनेगा मुंबई शुक्रवार को निकलेगी श्री गणेश जी की भव्य शोभायात्रा
बरेली । गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर बरेली में भव्य रूप से श्री गणेश महोत्सव का आयोजन चल रहा है गणेश चतुर्थी सनातन धर्म और हिंदुओं का एक प्रमुख त्यौहार है भगवान गणेश जी रिद्धि सिद्धि के दाता विघ्नहर्ता है सनातन धर्म के प्रत्येक शुभ कार्य एवं मांगलिक कार्यों में सर्वप्रथम भगवान श्री गणेश जी को पूजा जाता है गणेश जी को प्रथम पूज्य देव कहां गया है श्री गणेश जी सुख और समृद्धि के दाता है उनकी कृपा से परिवार पर आने वाले संकट और विघ्न दूर हो जाते हैं श्री गणेश जी को बुद्धि और ज्ञान का देवता कहा जाता है श्री गणेश जी को विघ्न और बाधाओ को दूर करने वाले देवता माना जाता है श्री गणेश जी को लाल और पीला रंग पसंद है श्री गणेश जी की पूजा करने से किसी भी भक्त के ऊपर कोई संकट नहीं आता और उसके काम की शुरुआत उत्साह के साथ हो जाती है। पहले यह त्यौहार महाराष्ट्र में मनाया जाता था लेकिन अब पूरे देश में एवं उत्तर भारत के सभी शहरों में यह उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है इसी कड़ी में श्री गणेश महोत्सव समिति एवं मराठा एसोसिएशन के तत्व धान में पिछले 29 वर्षों से बरेली में श्री गणेश महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जो 7 सितंबर से 13 सितंबर तक चल रहा है जिसमें गुरुवार दिनांक 12 सितंबर को रात्रि 10:00 बजे महाआरती का आयोजन किया जाना है मनमोहन और पार्टी के तरफ से सुंदर झाकियों की प्रस्तुति होगी

संस्था की तरफ से एक सम्मान समारोह का आयोजन है जिसमें बरेली के विशिष्ट अतिथियो को सम्मानित किया जाएगा शुक्रवार दिनांक 13 सितंबर को भगवान गणपति बप्पा के विसर्जन हेतु भव्य शोभायात्रा का आयोजन व सुबह 7:00 बजे हवन पूजन किया जाएगा जिसमें अपने देश की समृद्धि एवं खुशहाली के लिए अहुतिया दी जाएगी अपना परिवार और अपने व्यापार की वृद्धि की कामना के लिए अहुतिया दी जाएगी दोपहर 12:00 बजे मटकी चौकी तिराया से भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ किया जाएगा यह शोभायात्रा संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अनिल पाटिल के नेतृत्व में निकाली जाएगी इस दिव्य और भव्य शोभायात्रा में महाराष्ट्र का बैंड नाथ नगरी बरेली में अपनी धूम मचाते हुए गणपति बप्पा के भक्तों को नाचते गाते गुलाल उड़ाते हुए विसर्जन के लिए जाएंगे शोभायात्रा में स्थानीय व्यापारियों की तरफ से दहीहंडी का आयोजन किया गया है जिसमें मुख्य आकर्षण को कुतुब खाना चौराहे की दहीहंडी मानी जाती है जो स्थानीय व्यापारियों की तरफ से आयोजित की जाती है जो श्री गणेश भक्त पिरामिड बनाकर दहीहंडी को तोड़ने का प्रयास करते हैं और गणपति बप्पा के जयकारों के साथ रामगंगा किनारे ले जाकर श्री गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा बाबूराम धर्मशाला शिवाजी मार्ग सराफा मार्केट में चल रहे हैं श्री गणेश महोत्सव के पांचवें दिन आज मोनिका डांस ग्रुप की तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें कई बच्चों ने अपने-अपने कला दिखाते हुए विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश जी का गुणगान गाया आज के इस कार्यक्रम में राजेंद्र कश्यप प्रख्यात कवि रोहित राकेश राजीव अग्रवाल भूपेश कुमार संजय अग्रवाल विवेक अग्रवाल मनोज रस्तोगी सुशील बंसल पिंकी अग्रवाल गौरीशंकर खंडेलवाल विजय पाटिल अमोल मराठा मनोज वर्मा निखिलेश मिश्रा मनोज अरोड़ा मनीष शर्मा उमंग शंख्तर निमित्त गोयल गगन मेहरोत्रा भूपेश कुमार विनोद वर्मा दशरथ मराठा प्रमोद मराठा आदि लोग उपस्थित रहे।




















































































