बरेली। थाना इज्जतनगर के परतापुर जीवन सहाय निवासी फरकत पुत्र बली शेर ने कप्तान को शिकायत करते हुए बताया कि वह वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा बरेली बांके बिहारी का मंडल उपाध्यक्ष है प्रार्थी सदस्यता ग्रहण करवा रहा था तभी मोहल्ले के कासिम, जुबेर, हासम व फूला पुत्र बाले खां गुट बनाकर सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र भाषा व अमर्यादित टिप्णी करने लगे जिसके विरोध पर मारपीट कर हमला कर दिया तभी प्रार्थी अपनी जान बचाकर भाग आया। फिर आरोपियों ने फोन पर भी धमकियां देते हुए फिर से अभद्र भाषा व टिप्णी की जिसकी ऑडियो पीड़ित के पास मौजूद हैं। आरोप है कि उक्त लोगों ने 8 सितम्बर को अन्य लोगों के साथ हाथ मे तमंचा, लाठी डण्डे लेकर घर मे घुसकर मारपीट शुरू कर दी इतना ही नहीं भाभी के सिर पर ईंट मारकर सिर फाड़ दिया जिससे व लहूलुहान होकर गिर पड़ी भाई एम्बुलेंस लेकर आया तो उसपर भी हमला किया गया। और एंबुलेंस के शीशे तोड़ दिए पर बताया कि शोर पर आस-पास के लोग आए तो उक्त लोग धमकियां देते हुए भाग गए पीड़ित ने आरोपियों पर सब कार्रवाई करने की मांग की है।