बरेली। राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान ने इनर व्हील क्लब ऑफ बरेली न्यू नॉर्थ के साथ “हमारी किशोरी हमारा आधार” कार्यक्रम पूजा सेवा संस्थान इज्जत नगर बरेली में किया गया जिसमें महिलाओं में होने वाली संक्रमण बीमारियों से बचाव के लिए एक मुहिम चलाई जा रही है उसी क्रम में युवतिओं और किशोरियों को मासिक धर्म से संबंधित उत्पन्न होने वाली बीमारियों से बचाव के उपाय और उपचार बता कर जागरूक किया इसी क्रम में किशोरी और छात्राओं के बीच राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु ने पूजा संस्थान में उपस्थित बालिका छात्राओं और शिक्षकाओ को उनके यौन संबंधित बीमारियों लिकोरिया, बच्चेदानी में गांठ, बांझपन, बच्चेदानी में इन्फेक्शन,उपाय और उपचार राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु ने बताएं और मासिक धर्म के समय कपड़े का उपयोग करना घातक बताया सावधानी बरतते हुए सेनेटरी पैड का इस्तेमाल करना बताया सेनेटरी पैड का इस्तेमाल भी सुरक्षा की स्थिति से 4 घंटे के अंदर बदलना अनिवार्य नहीं तो संक्रमण होने का खतरा बना रहता है मेरी किशोरी मेरा आधार कार्यक्रम में युवा किशोरियों को सेनेटरी पैड राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की ओर से नि:शुल्क सेनेटरी पैड वितरण किए गए किशोरी जागरूकता कार्यक्रम में राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र पाल, इनर व्हील क्लब ऑफ बरेली न्यू नॉर्थ की अध्यक्ष मालती सिंह राखी सागर श्यामा अरोड़ा मंजुला खंडेलवाल आदि छात्राएं किशोरी मौजूद रही।