भोले धाम के गणेश पंडाल में भगवान गणेश का हुआ प्राकट्योत्सव, मिली बधाइयां
बदायूं। श्री गणेश सेवा मंडल के तत्वावधान में भोला धाम में चल रहे गणेश महोत्सव में कथा के तृतीय दिवस पर कथावाचक देवी गौर प्रिया ने भगवान शिव और माता पार्वती के पुत्र भगवान कार्तिकेय के जन्म एवं भगवान गणेश के प्रकटोत्सव की कथा का बहुत ही सुंदर वर्णन किया । उन्होंने बताया भगवान गणेश का जन्म लोक कल्याण के लिए हुआ । साध्वी जी ने कथा को आगे बढ़ाते हुए बताया कि भगवान शिव को घर में प्रवेश न देने पर शंकर जी द्वारा श्री गणेश का सिर काट दिया । माता पार्वती के क्रोध एवं सभी देवताओं के आग्रह पर भगवान शिव ने गज का सिर श्रीगणेश जी को लगाकर पुनः जीवित किया इसी कारण भगवान गणेश का नाम गजानन पड़ा और यह वरदान दिया कि गजानन सभी देवी देवताओं में प्रथम पूज्य होंगे ।

इस अवसर पर श्री गणेश सेवा मंडल के सदस्यों ने गणेश जी के जन्म पर मिठाई ,टॉफी , बिस्किट , उपहार आदि बांट कर खुशियां मनाई । इस अवसर पर श्री गणेश सेवा मंडल द्वारा विशेष झांकी का भी प्रदर्शन किया गया । पंडाल को पूरी तरह से सुसज्जित किया गया था । साध्वी जी के साथ आए वाद्य यंत्र कलाकारों ने बहुत सुंदर भजनों के माध्यम से पंडाल का वातावरण भक्तिमय माहौल में परिवर्तित कर दिया। कथा व्यास देवी गौर प्रिया जी ने बताया भगवान गणेश की कृपा के बिना व्यक्ति कोई भी कार्य नहीं कर सकता है शुभ कार्य का भाव भी तभी आएगा जब भगवान गणेश जी की कृपा होगी क्योंकि यह बुद्धि के देवता हैं । आज की कथा में राज्य सूचना आयुक्त स्वतंत्र प्रकाश गुप्ता एवं वीरेंद्र वार्ष्णेय , पवन शर्मा मोनू पंडित जी , सुनील वार्ष्णेय , मनोज गुप्ता , सुनील गुप्ता , राहुल राठौर ,मनोज वैश्य , संतोष गुप्ता , रामेश्वर दयाल ,राकेश गुलाटी , नितेश वार्ष्णेय , अवनेश साहू एवं पूर्व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष दीपमाला गोयल , सीमा राठौर , नीरू गुप्ता , कृष्णा कश्यप ,पूजा राठौर , अर्चना गुप्ता , आशु गुप्ता, रोहित गुप्ता, चंद्रप्रकाश गुप्ता राहुल चौबे का विशेष सहयोग रहा । आज के प्रसाद की व्यवस्था प्रसिद्ध व्यवसायी आमोद चाणक्य की ओर से की गई ।भगवान गणेश की पूजन की व्यवस्था पंडित हरिशंकर शर्मा के द्वारा की गई संचालन पंकज शर्मा ने किया ।




















































































