बरेली। रबीउल अव्वल को बरोज़ इतवार मोहल्ला अहमद के तालाब पर हज़रत शाह सकलैन एकेडमी (यूनिट अहमद अली तालाब) की ओर से है हर साल की तरह “जश्ने शाह शराफ़त अली मियां” का शानदार आयोजन हुआ।प्रोग्राम बाद नमाज़ ईशा रात 9: 00 बजे तिलावते कलामे पाक से शुरू हुआ, प्रोग्राम फैजुल औलिया साहिबे सज्जादा हज़रत गाज़ी मियां सकलैनी उल क़ादरी की सरपरस्ती में किया गया। प्रोग्राम में खुसूसी तौर पर हज़रत मौलाना मुफ्ती फ़हीम अज़हरी सकलैनी ककराला से तशरीफ़ लाए उन्होंने अपने अपने खिताब में हज़रत मौलाना किब्ला शाह शराफ़त अली मियां की शान बयान की और आपकी तालीमात व आपके प्रवचन पर अमल करने को कहा। प्रोग्राम में मजहर हुसैन, हसीब सकलैनी, सय्यद अरबाज सकलैनी आदि ने शानदार कलाम पेश कर महफिल में समां बांध दिया। अकीदतमंदों ने बेहद जोश ओ खरोश के साथ नारों की सदायें बुलंद कीं जिससे पूरा इलाका गूंज गया। शाम बाद नमाज़ मगरिब फातिहा ख्वानी का एहतिमाम हुआ और इसका बाद लंगरे आम शुरू हो गया, देर रात तक लंगर चलता रहा। प्रोग्राम में बेशुमार तादाद में अकीदतमंद ने शिरकत की और बुजुर्गों के फैज़ान से खूब मालामाल हुए। प्रोग्राम का आयोजन इतवारी सकलैनी के नेतृत्व में हुआ। मंच पर ख़ास तौर से मौलाना नफीस सकलैनी, मौलाना मुख्तार, हाफ़िज़ जाने आलम, मौलाना रूम्मान सालैनीकारी आमिल सकलैनी, हाजी लतीफ़ सकलैनी, इंतज़ार हुसैन आदि मौजूद रहे।