बदायूँ। श्री गणेश सेवा मंडल के तत्वावधान में भोला धाम में चल रहे गणेश महोत्सव में कथा के द्वितीय दिवस पर कथावाचक देवी गौर प्रिया ने भगवान शिव और पार्वती के विवाह का बहुत ही सुंदर वर्णन किया । उन्होंने बताया भगवान शिव की बारात में सभी देव सुसज्जित होकर अपने-अपने वाहनों पर भगवान शिव की बारात में गए । भगवान शिव की बारात का आकर्षण का केंद्र उनके गण थे । भगवान शिव माता पार्वती के समक्ष जब पहुंचे तो सभी देवताओं ने भी अपना पूर्ण आशीर्वाद भगवान शिव के विवाह में दिया । इस अवसर पर शिव पार्वती की विशेष झांकी का भी प्रदर्शन किया गया । पंडाल को पूरी तरह से सुसज्जित किया गया था । देवी गौर प्रिया जी के साथ आए वाद्य यंत्र कलाकारों ने बहुत सुंदर भजनों के माध्यम से सभी भक्तों में भक्ति का भाव जगाया। उन्होंने भगवान गणेश महिमा का बखान करते हुए बताया कि भगवान गणेश का चौड़ा माथा बुद्धिमत्ता का प्रतीक है भगवान गणेश की लंबी सूंड उनकी कार्य कुशलता का प्रतीक है, बड़ा पेट सब कुछ स्वीकारने की क्षमता रखता है। छोटे मुंह से अभिप्राय कम बोलने का है और भगवान गणेश के बड़े कान बेहतरीन श्रवण के परिचायक हैं । आज की कथा में वीरेंद्र वार्ष्णेय , सुनील वार्ष्णेय , मनोज गुप्ता , सुनील गुप्ता , मनोज वैश्य , संतोष गुप्ता , रामेश्वर दयाल , नितेश वार्ष्णेय , अवनेश साहू एवं दीपमाला गोयल , सीमा राठौर , नीरू गुप्ता , कृष्णा कश्यप ,पूजा राठौर , राहुल राठौर , आशु गुप्ता, रोहित गुप्ता, चंद्रप्रकाश गुप्ता का विशेष सहयोग रहा । प्रसाद की व्यवस्था समाजसेवी अर्चना गुप्ता की ओर से की गई ।